धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):केंद्रीय सुरक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे ने खलाने गाँव में उपस्थित होकर देश और समाज की रक्षा करते हुये शहीद हुए सेना के वीर योद्धा जवान योगेश भदाने को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार को ढांढस बंधाया इस दौरान उन्होंने इस अवसर पर बताया कि शहीद योगेश भदाने के परिजनों को शासन द्वारा एक करोड़ रूपये की सम्मान निधि देने का फैसला किया गया है। भामरे ने शहीद के प्रति आदर व्यक्त करते हुये कहा कि प्रदेशवासी शहीद के प्रति कृतज्ञ हैं। देश के वीर बहादुरजवानभौतिक सुख-सुविधाओं का त्याग कर कठिन परिस्थितियों में अपने प्राण हथेली पर देश की रक्षा करते हैं। देश उनके परिवार के साथ है । इस दौरान तहसील अन्य व्यक्ति गाव के बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।


