दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि) केंद्रीय सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से जुड़े चार विधेयकों को मंजूरी दे दी. इनमें कॉम्पनसेशन बिल (क्षतिपूर्ति विधेयक), सेंट्रल जीएसटी (सीजीएसटी), इंटीग्रेटेड जीएसटी (आईजीएसटी) और यूनियन टेरिटरी (यूटीजीएसटी) विधेयक शामिल हैं. अब जल्द ही इन विधेयकों को संसद में पेश किया जाएगा.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि इन सहायक विधेयकों को मौजूदा बजट सत्र के दौरान ही संसद में पेश किया जाएगा, जो कि 12 अप्रैल को समाप्त हो रहा है. एसजीएसटी को जल्दी ही राज्यों की विधानसभाओं से पारित कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
जीएसटी से जुड़े ये विधेयक इस हफ्ते संसद में धन विधेयक के तौर पर पेश किए जाएंगे. जीएसटी के लिए 5, 12, 18 और 28 फीसदी की 4 दरों की स्लैब का प्रस्ताव है. सरकार ने ये नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था एक जुलाई से लागू करने का लक्ष्य रखा है.