नई दिल्ली में सरकार व केंद्र के बीच दिन ब दिन तनते नज़र आ रही है। केंद्र पर सीधा हमला करते हुए शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने पूरी राष्ट्रीय राजधानी में पोस्टर लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है कि वह दिल्ली सरकार को काम करने दें। दिल्ली सरकार अच्छा काम कर रही है।’’ भ्रष्टाचार निरोधी शाखा (एसीबी) और दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) के कामकाज में केंद्र सरकार के हस्तक्षेप का उल्लेख करते हुए आप सरकार ने एक नया पोस्टर जारी किया है जिस पर लिखा है, ‘‘प्रधानमंत्री सर, कृपया दिल्ली सरकार को काम करने दें। दिल्ली सरकार अच्छा काम कर रही है।’’ यह पोस्टर समूचे शहर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उपराज्यपाल को पत्र लिखने के तुरंत बाद लगाया गये है। पत्र में केजरीवाल ने उपराज्यपाल जंग पर आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री के इशारे पर डीसीडब्ल्यू को पूरी तरह से निष्क्रिय बना दिया गया। इस बात पर भी बहस छिड़ी है की क्या उपराज्यपाल एक सरकार हैं।