नई दिल्ली(तेज समाचार डेस्क): केरल के कोच्चि शिपयार्ड में मंगलावार की सुबह हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं कम से कम 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, कोच्चि शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) परिसर में एक जहाज को मरम्मत के लिए लाया गया था इसी दौरान उसमें धमाका हो गया। जहाज में अभी भी लोगों के फंसे होने की आशंका है।सीएसएल के प्रवक्ता ने कहा कि जहाज में फंसे कई घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी इस घटना को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि कोच्चि शिपयार्ड पर हुई ब्लास्ट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, इसमें चार लोगों की मौत हो गई है. पीड़ितों के परिजनों के साथ मेरी संवादनाएं हैं. मैंने कोच्चि शिपयार्ड के एमडी से बात की है और उन्हें पीड़ितों को सभी तरह का मेडिकल सपोर्ट मुहैया कराने को कहा है.