पुणे (तेज समाचार डेस्क). भारत में मानसून का प्रवेश द्वार समझे जानेवाले केरल में मंगलवार को मानसून ने दस्तक दे दी है. केरल के दक्षिण किनार पट्टी पर मंगलवार को मानसून का दमदार आगमन होने की जानकारी मौसम विभाग ने दी है. इससे पूर्व मौसम विभाग ने 30 मई को मानसून के केरल पहुंचने की संभावना व्यक्त की थी, जो सही साबित हुई है. आगामी 24 घंटे में मानसून केरल के अन्य हिस्सों व तमिलनाडू में पहुंचने की संभावना है. इसी तरह आगामी 2 या 3 मई तक मानसून के महाराष्ट्र में पहुंचने की संभावना भी मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
मौसम विभाग के अनुसार केरल और तमिलनाडू के बाद दक्षिण अरब समुद्र, मालदीव-लक्षद्वीप परिसर, तामिलनाडू के कुछ भागों और बंगाल के उपसागर में बारिश का मौसम शुरू होगा. इसी तरह मानसून के तेजी से महाराष्ट्र की ओर बढ़ने के भी संकेत दिखाई दे रहे हैं. आगामी 2, 3 और 4 जून को महाराष्ट्र विशेषत: मुंबई में जोरदार बारिश की संभावना कृषि मौसम विशेषा रामचंद्र साबले ने व्यक्त की है.
– 102 प्रतिशत बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष अच्छी बारिश होने की संभावना है. केरल में समय पर बारिश शुरू होने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि पूरे देश में इस वर्ष अच्छी यानी करीब 102 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है. जिस प्रकार गत वर्ष अच्छी बारिश होने के कारण इस वर्ष पानी की काफी कम किल्लत महसूस की गई है, उसी तरह से इस वर्ष भी अच्छी बारिश होने के कारण अगले वर्ष ग्रीष्म ऋतु में पानी की किल्लत नहीं होगी.
साबले ने कहा है कि अच्छी बारिश की संभावना को देखते हुए 65 मिलिमीटर बारिश होने के बाद किसानों को अपने खेतों में फसल बोनी चाहिए. इसके साथ ही साबले ने आशंका व्यक्त की है कि कम दिनों में ज्यादा बारिश हो कर बारिश रुकने से किसानों को नुकसान हो सकता है, इसके लिए किसानों को तैयार रहने की सलाह भी साबले ने दी है.