जामनेर(तेज़ समाचार के लिए नरेंद्र इंगले ):नगरपरीषद के प्रयासो तहत नावीन्यपूर्ण योजना अंतर्गत जिला ग्रामीन विकास यंत्रना के ओर से प्राप्त करीब 1 करोड के निधी से शहर के 26 ठीकानो पर 96 सीसीटीवी कैमरो के रोपण का प्रातीनीधिक लोकार्पण समारोह सिंचायी मंत्री गिरीश महाजन के करकमलो से निगम चौक मे संपन्न कीया गया . मौके पर महाजन ने इस आधुनीक व्यवस्था को पुलिस प्रशासन के लिए उपयुक्त बताया . मंच पर मुख्याधीकारी शोभा बावीस्कर , पुलिस निरीक्षक नजीर शेख तथा निगम के सभी सदस्य उपस्थित रहे .
कैमरा पैनल की सुरक्षा चुनौतीपूर्ण
1 करोड की लागत से 26 ठीकानो पर बैठाए जाने वाले इन कैमरा पैनल मे संलिप्त बैटरी बौक्स और तकनीकी संसाधनो की सुरक्षा को लेकर आम नागरीको मे चिंता जाहीर की जाने लगी है क्यो की कुछ सालो पहले जलगाव की नामचीन टपक सिंचायी कंपनी ने बिजली कटोती पर वैकल्पीक उपाय के रुप मे रोशनी के लिए शहर मे सार्वजनीक जगहो पर लगवाए सौर लैम्प के खम्बे पैनल के साथ कब के चोरी हो चुके है ऐसे मे करोडो की लागत से बैठाये जा रहे इन कैमरा पैनल की सुरक्षा को लेकर जनता की सोच को स्वाभावीक रुप से महत्व प्राप्त होता है . वही इन पैनल्स को अगर व्यापक क्षमता से लेस कर हायमास्ट लैम्प के ऊँचे खंभो पर प्लैंट कीया जाता तो खर्चा भी कम होता साथ ही कैमरो की सुरक्षा की चिंता भी ना सताती ऐसा सुझाव लोगो मे से सामने आ रहा है


