नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). कॉमनवेल्थ गेम्स में इन दिनों भारत के सभी खिलाड़ी काफी मेहनत कर रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल ही में वेट लिफ्टिंग में 2017 की वर्ल्ड चैंपियन मीराबाई चानू ने कुल 196 किलोग्राम भार उठाकर इतिहास रच दिया है. महिलाओं के 48 किलो ग्राम वेटलिफ्टिंग डिवीजन में चानू ने गोल्ड मेडल जीता. इसके बाद रविवार को शूटिंग में भारत को पहला गोल्ड मिला. 16 साल की मनु भाकर ने वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल में देश को सोना दिलाया. वहीं, इसी कैटेगरी में भारत की ही हिना सिद्धू ने सिल्वर जीता. ऑस्ट्रेलिया की एलेना गालियबोविच ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. भारत इस कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक 6 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है. वह मेडल टैली में अब तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.
– मनु से सिर्फ 7 अंक से पिछड़ी हिना ने सिल्वर पर जमाया कब्जा
मनु ने स्टेज वन में 50.9 और 101.5 अंक हासिल किए. वहीं, स्टेज 2 एलिमिनेशन राउंड में 240.9 अंक के साथ गोल्ड पर कब्जा जमाया. सिल्वर जीतने वाली हिना उनसे करीब 7 अंक पीछे रहीं. उन्होंने स्टेज वन में 46.1 और 95.5 अंक हासिल किए, जबकि स्टेज 2 एलिमिनेशन राउंड में 234 का स्कोर किया. एलेना ने स्टेज वन में 49.4 और 98.8, जबकि स्टेज 2 एलिमिनेशन राउंड में 214.9 का स्कोर किया.