पुणे. कंजारभाट समाज में प्रचलित कुप्रथा नववधू के कौमार्य परीक्षण के खिलाफ व्हॉट्स एप के माध्यम से आवाज उठानेवाले एक युवक की समाज के अन्य युवकों द्वारा बेरहमी से पिटाई कर दी गई. इस मामले में प्रशांत अंकुश इंद्रेकर (25, येरवडा), ने पिंपरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने 5 प्रमुख आरोपियों सनी मलके (25 ), विनायक मलके (22), अमोल भाट (20 ) रोहित रावलकर (21) नेहूल तामचिकर (23, सभी निवासी भाटनगर) सहित 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
उल्लेखनीय है कि कंजारभाट समाज में परंपरा है कि शादी के बाद नववधू के कौमार्य की जांच करने की कुप्रथा है. इस प्रथा का समाज के ही कुछ युवकों ने व्हॉट्स एप के माध्यम से विरोध किया था. समाज की कुप्रथा को खत्म करने के लिए विवेक तमाईचिकर नामक युवक ने # Stop The “V”Ritual नाम से व्हॉट्सएप ग्रुप भी बनाया है. मामले के फरियादी प्रशांत इंद्रेकर उसका मित्र सौरभ मछले और प्रशांत तामचिकर इस ग्रुप के सदस्य हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से ये युवक इस कुप्रथा को बंद करने की मंशा रखते थे. विशेष बात यह है कि इन युवाओं को अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने भी अपना समर्थन दिया है. लेकिन इन युवाओं के इन विचारों से समाज के ही कुछ युवक असहमत थे.
इसी बीच जब आरोपी सनी मलके की बहन का विवाह हुआ, तब फरियादी प्रशांत व उसके दोस्त सौरभ और प्रशांत तामचिकर को भी शादी का निमंत्रण दिया गया. रविवार को सनी की बहन का विवाह संपन्न हुआ. इस समय प्रथा के अनुसार जात पंचायत बुलाई गई. जात पंचायत की बैठक खत्म होने के बाद प्रशांत अपनी मां और बहन को लेने के लिए जब मंडप में गया, तब आरोपी आरोपी सनी व उसके साथी सौरभ मछले की पिटाई कर रहे थे. सनी का कहना था कि तुम लोग कौमार्य प्रथा के खिलाफ आवाज उठा कर अच्छा नहीं कर रहे हो. सौरभ को बचाने के लिए प्रशांत इंद्रेकर व प्रशांत तामचिकर गए, तो सनी और उसके दोस्तों ने उसके साथ भी मारपीट की. इस मारपीट में किसी ने सौरभ की सोने की चेन और घड़ी छीन ली.
इस घटना के विरोध में प्रशांत इंद्रेकर ने पिंपरी पुलिस थाने में सनी मलके विनायक मलके, अमोल भाट, रोहित रावलकर, मेहूल तामचिकर सहित उसके अन्य 40 साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पिंपरी पुलिस मामले की जांच कर रही है.