नई दिल्ली(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):जब से जनरल मोटर्स ने भारत मे अपना कारोबार बंद करने की घोषणा की है इसे फैसले ने उनके डीलरों और कस्टमरों को मुश्किल में डाल दिया है।
डीलरों की शिकायत है कि कंपनी ने उनके साथ धोखा किया है तो वहीं कस्टमरों को डर है कि उनकी गाड़ी की रीसेल वैल्यू कम हो जाएगी। जनरल मोटर्स के नोएडा शोरूम में मायूसी पसरी है। शोरूम में कुछ शेवरले बीट तो हैं लेकिन खरीदार कोई नहीं। जब से कंपनी ने भारत में अपना कारोबार समेटने का फैसला किया है, देश भर में इसके 100 से ज्यादा डीलर खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।
महीने पहले ही कंपनी ने सभी डीलरों को बीट के नए मॉडल लॉन्च पर बुलाया था। सबसे बड़ा नुकसान उन 7,000 लोगों को होगा जो अलग-अलग डीलरशिप में काम करते हैं और अब उनकी नौकरियों पर तलवार लटक रही है। जनरल मोटर्स की कारें खरीदने वाले भी परेशान हैं, क्योंकि एक तो इन कारों की सर्विसिंग मुश्किल होगी, दूसरी रीसेल वैल्यू भी कम हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक कंपनी अपने डीलरों को थोड़ा-बहुत मुआवजा दे सकती है लेकिन इसके लिए उन्हें गोपनीयता की शर्त माननी होगी।