वाराणसी, हरिद्वार, मथुरा आदि सभी जगह नदियों पर उमड़ी भीड़
वाराणसी (तेज समाचार डेस्क). बुधवार को वर्ष का पहला और पूर्ण चंद्र ग्रहण रात को ठीक 9 बजक 38 मिनट पर समाप्त हो गया. इस चंद्र ग्रहण का सुतक सुबह 8 बजे के बाद ही शुरू हो गया. भारतीय परंपरा के अनुसार सुतक समाप्त होने और ग्रहण की समाप्ति के बाद स्नान किया जाता है. इसी कारण बुधवार को जब 9.38 पर खग्रास चंद्र ग्रहण समाप्त हुए वाराणसी, मथुरा, हरिद्वारा सहित देश के उन सभी शहरों में जहां नदियों का गमन होता है, लोगों की भीड़ नदी स्नान करने के लिए उमड़ पड़ी. इसके अलावा अन्य शहरों में भी लोगों ने अपने-अपने घरों में स्थान कर स्वयं को सुतक से शुद्ध किया. – नासा ने किया ट्वीट
बुधवार की रात 9.38 पर नासा ने ट्वीट कर ग्रहण समाप्ति की जानकारी दी. नासा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @NASA से जारी वीडियो में चांद का हिस्सा पृथ्वी का छाया से ढंका हुआ नजर आ रहा है. बता दें कि सुपर ब्लू ब्लड मून देखने के लिए दुनिया भर में लोगों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है.