दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). 5 अप्रैल से 21 मई तक पूरे 47 दिनों तक चले फटाफट क्रिकेट यानी IPL के सीजन 10 का तिलिस्म अब खत्म हो चुका है. रविवार 21 मई को मुंबई इंडियन्य और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के बीच हुए रोमांचक और दिलथाम मुकाबले में मुंबई ने पुणे को मात्र 1 रन से रोक दिया और IPL में जीत की हैट्रिक बनाई. यह मैच लो स्कोरिंग मैच रहा, जिसमें कुल 257 रन ही बने. इसके अलावा पूरे आईपीएल सीजन 10 में हुए 60 मैचों में बल्लेबाजों के बल्लों से कुल 18775 रन निकले. इन 18775 में से सिर्फ चौकों से ही 10,662 रन बनाए गए. आईए देखते है IPL-10 की कुछ विशेषताएं.
- बल्ले से निकले कुल रन : 18775
- बाउंड्री से मिले रन : 10662
- सीजन में लगे कुल छक्के : 705
- सीजन में कुल विकेट गिरे : 708
- सीजन में कुल शतक लगे : 5
- सीजन में कुल अर्धशतक : 95
- सबसे ज्यादा रन : 641 (डेविड वॉर्नर : हैदराबाद)
- सबसे ज्याद विकेट : 26 (भूवनेश्वर कुमार : हैदराबाद)
- सीजन की सबसे तेज बॉल : 153.56 किलोमीटर प्रतिघंटा (पेट कमिन्स: DD)
- सीजन का सबसे तेज शतक : 43 बॉल (हैदराबाद के डेविड वॉर्नर)
- बेस्ट स्ट्राइकिंग रेट : 180.98 (KKR के क्रिस लीन)
- टोटल सुपर ओवर : 01 (मुंबई v/s गुजरात)
- सबसे बड़ा स्कोर : 230/3 (किंग्स इलेवन पंजाब का मुंबई के खिलाफ)
- बेस्ट बॉलिंग : 17/3 (एंड्रयू टाई GL)
- सबसे ज्यादा छक्के : 26 (ग्लेन मेक्सवेल, किंग्स इलेवन पंजाब)
- सबसे तेज अर्धशतक : 15 बॉल में (सुनील नरेन KKR)
- पहले बेटिंग करते हुए सबसे बड़ी जीत : मुंबई इंडियन्स 146, दिल्ली 66 रन पर ऑलआऊट
- दूसरी पारी में बेटिंग करते हुए सबसे बड़ी जीत : कोलकाता नाइट राइडर्स 10 विकेट से जीता, गुजरात ने बनाए थे 183/4
- सबसे लंबा छक्का : 109 मीटर (ग्लेन मेक्सवेल, किंग्स इलेवन पंजाब)
- सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर : 126 (डेविड वार्नर, KKR)
- सीजन की तीन हेट्रिक : एड्रयू टाई-गुजरात, जयदेव उनादकट-पुणे, सेमुअल ब्रदी-आरसीबी