जयपुर(तेज़ समाचार प्रतिनिधि): तेज बारिश और खराब मौसम की वजह से आर्मी के एक हेलीकॉप्टर को एक खेत में लैंड करना पड़ा। जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे के एक खेत पर यह हेलीकॉप्टर उतरा। इस हेलीकॉप्टर पर आर्मी लिखा हुआ था और हेलीकॉप्टर से कोई भी शख्स बाहर नहीं आया।