जालंधर (तेज समाचार प्रतिनिधि). एक ओर जहां अमानवीयता का परिचय देते हुए पाकिस्तान ने नेवी के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को झूठे आरोपों में फंसा कर फांसी की सजा सुनाई है, वहीं भारत अभी मानवीयता पर बरकरार है. गत दिनों पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में भारत पाकिस्तान सीमा पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस आए और गिरफ्तार किए गए एक पाक नागरिक को सीमा सुरक्षा बल ने मानवता के आधार पर पाकिस्तान रेंजर्स के हवाले कर वापस मुल्क भेज दिया है.
सीमा सुरक्षा बल के पंजाब फ्रंटियर के वरिष्ठ प्रवक्ता आर. एस. कटारिया ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गुरदासपुर सेक्टर के कासोवाल सीमा चौकी पर मंगलवार को तड़के एक पाक नागरिक को गिरफ्तार किया था.
उन्होंने बताया कि पूछताछ में उसकी पहचान निसार अहमद अंसारी (55) के रूप में हुई. वह पाकिस्तान के कोटली गांव का रहने वाला था और गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भरतीय क्षेत्र में घुस आया था.
– अब तक छ लोगों को भेजा
अधिकारी ने बताया कि बल ने मंगलवार की शाम पाकिस्तान रेंसर्ज से संपर्क किया और मानवता के आधार पर उसे उनके हवाले कर दिया गया. उन्होंने बताया कि इस साल जनवरी से अब तक छह पाक नागरिकों को मानवता के आधार पर बल ने वापस पाक भेज दिया है.