रायपुर (तेज समाचार प्रतिनिधि). उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद से ही अवैध बूचड़खानों की शामत आ गई है. यूपी में लगातार अवैध बूचडखानों पर कार्रवाई की जा रही है और उन्हें बंद किया जा रहा है. अब यूपी की तर्ज पर ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि गायों की हत्या करने वालों को फांसी पर लटका दिया जाएगा. एक समाचार एजेंसी के अनुसार जब रमन सिंह से पूछा गया कि क्या छत्तीसगढ़ में भी गोहत्या के खिलाफ कोई कानून बनेगा, तब रमन सिंह ने ये बातें कहीं.
गौरतलब है कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद अवैध बूचड़खानों को बंद करवा दिया गया है. इससे पहले यूपी में बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने भी विवादित बयान देते हुए कहा था कि गोहत्या करने वालों की टांगे तोड़ देंगे. शुक्रवार को ही गुजरात विधानसभा ने एक सख्त कानून पारित किया है जिसके अनुसार राज्य में गोहत्या के दोषियों को उम्रकैद की सजा होगी.