शेखपुरा (तेज समाचार प्रतिनिधि). केन्द्र की मोदी सरकार ने VIP कल्चर को खत्म करने के लिए लाल बत्ती पर रोक लगाने का फैसला करते ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने इस दिशा में पहल करते हुए अपने हाथों से अपनी गाड़ी की लालबत्ती हटा दी. हांलाकि यह निर्णय एक मई से लागू होगा.
गिरिराज सिंह ने बिहार के शेखपुरा में स्वयं अपनी गाड़ी से लाल बत्ती उतारते हुए कहा कि केंद्रीय कैबिनेट का फैसला स्वागत योग्य है. साथ ही उन्होंने कहा कि आम व खास में कोई फर्क नहीं होता है. सभी लोगों को अपनी गाड़ी से लाल बत्ती उतार देनी चाहिए. फैसले की जानकारी मिलते ही गाड़ी से लाल बत्ती हटा दी.
– सिर्फ इन्हीं की गाड़ियों पर चमकेगी लालबत्ती
गौरतलब है कि अगामी एक मई से सिर्फ पांच लोग ही लाल बत्ती का इस्तेमाल करेंगे. जिसमें राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश व लोकसभा स्पीकर होंगे.