लखनऊ (तेज समाचार प्रतिनिधि). उत्तर प्रदेश की पूर्व सपा सरकार में मंत्री रहे और सामूहिक बलात्कार मामले में आरोपी गायत्री प्रजापति को लखनऊ की पॉस्को कोर्ट ने मंगलवार को जमानत दे दी है. गायत्री के अलावा पिंटू सिंह, विकास वर्मा को भी कोर्ट ने जमानत दी है.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को गायत्री प्रजापति मामले में पीडि़ता की ओर से पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने की अपील को स्वीकार किया था. कोर्ट ने यूपी पुलिस को पीडि़ता के परिजनों को सुरक्षा दिए जाने के आदेश दिए थे. गायत्री प्रजापति को पुलिस ने 15 मार्च को को गिरफ्तार किया.
– 17 फरवरी को दर्ज हुआ था मामला
लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में 17 फरवरी को पीड़िता की शिकायत पर यह मुकदमा सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया था. इसमें गायत्री प्रजापति के अलावा अशोक तिवारी, पिंटू सिंह, विकास वर्मा, चन्द्रपाल, रूपेश और आशीष शुक्ल नामजद हुए थे.