रामपुर ( तेजसमाचार संवाददाता ) – समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद महाराज से उपहार में मिली गाय लौटा दी है। आजम खान ने कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए कोई भी स्वयंयू गौरक्षक गाय की हत्या कर सकता है। सपा नेता ने गाय और बछिया को वाहन से मथुरा भिजवा दिया और उनके साथ उन्होंने एक पत्र भी लिखा है। इसमें उन्होंने माफी मांगते हुए लिखा है कि राजस्थान के अलवर में हुई घटना से हमारे जैसे कमजोर लोगों के लिए जिंदगी और मौत का सवाल खडा हो गया है। ऐसे में यदि गाय और बछिया के साथ अनहोनी होती है, तो मुस्लिम और इंसानियत की दुश्मन ताकतों को बेगुनाहों के कत्लेआम का बहाना मिल जाएगा। हिंदू संत ने अक्टूबर 2015 में तब खान को काले रंग की एक गाय भेंट की थी जब उन्होंने अपनी डेयरी में एक गाय रखने की इच्छा जतायी थी.