सैन्टियागो. गत रात मध्य चिली में 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि इस भूकंप में जानमाल के किसी नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं मिल पाई है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि गत रात 11 बज कर 36 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र वालपरासियो से 42 किमी दूर पश्चिम में तटीय हिस्से में 9.8 किमी की गहराई में था.
चिली के नेशनल इमरजेन्सी ऑफिस (ओएनईएमआई) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 थी. नौसेना की हाइड्रोग्राफिक एवं ओशनोग्राफिक सर्विस के अनुसार, भूकंप इतना तेज था कि इससे सुनामी उठ सकती थीं. हालांकि हवाई स्थित पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर ने सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की. वालपरासियो में शाम को काफी देर तक छोटे झटके महसूस होते रहे.