श्रीनगर (तेज समाचार प्रतिनिधि). सोमवार को आतंकवादियोें ने जम्मू-कश्मीर बैंक का कैश लेकर जा रही एक कैश वैन पर हमला कर दिया. इस हमले में 5 पुलिसकर्मी और 2 बैंक कर्मियों की मौत हो गई. हमले के बाद आतंकी कैश वैन में रखा 50 लाख रुपए कैश और पुलिस कॉन्स्टेबल्स की 5 एसएलआर राइफल लेकर फरार हो गए.
इससे पहले रविवार को श्रीनगर के खानयार पुलिस स्टेशन पर कुछ हमलावरों ने ग्रेनेड से हमला किया था. इस हमले में 4 पुलिसवाले घायल हो गए जबकि एक नागरिक की मौत हो गई।
साउथ कश्मीर के डीआईजी एसपी. पाणी के मुताबिक- आतंकियों ने पुलिस कॉन्स्टेबल और बैंक अफसरों को कैश वैन से बाहर निकालकर मारा. इस दौरान कितना कैश लूटा गया है, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन बताया जाता है आतंकी करीब 50 लाख रुपए लूट कर ले गए.