श्रीनगर ( एजेंसी ) – जम्मू कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की बडी कोशिश को नाकाम करते हुए 4 आतंकियों को मार गिराया है। यह आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। घटना कूपवाडा के केरन सेक्टर की है। सुरखाबलों को सोमवार तडके केरन सेक्टर की सीमा पर कुछ हलचल दिखाई दी। इस पर सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया। कुछ आतंकी पाकिस्तानी सेना की मदद से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड भी हुई। इस मुठभेड में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे चारों आतंकियों को मार गिराया। रविवार को सात राज्यों की नौ विधानसभा सीटों और श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव संपन्न हो गए जिनमें से श्रीनगर क्षेत्र में मतदान के दौरान भीषण हिंसा हुई तथा सुरक्षाबलों की गोलीबारी में आठ लोगों की जान चली गई । इसी के विरोध में अलगाववादियों ने सोमवार से दो दिन बंद का आव्हान किया था ।