जलगांव(तेजसमाचार प्रतिनिधि): आतंक फैलाने वाले आदमखोर तेंदुए को मारने के लिए हैदराबाद से शार्प शूटर बुलाना पड़ा। शहापत अली खान और उनकी टीम ने पांच महीनों में 7 लोगों की जान लेने वाले आदमखोर तेंदुए को देर रात मौत के घाट उतारा
6 घंटे तक चली मशक्कत
पिछले पांच महीनों से गिरना इलाके में आदमखोर तेंदुए का लोगों में खौफ था। इस तेंदुए ने अप तक 7 महिलाएं और तीन बच्चों की जान ली थी। सरकार ने तेंदुए का जान से मारने का आदेश वन विभाग को दिया था, काफी मशक्कत करने के बाद भी तेंदुआ पकड़ में नहीं आ रहा था।पिछले 3 दिनों से तेंदुए की खोज में वनविभाग के कर्मचारी, शार्प शूटर्स विशेषज्ञ, वन्य प्रेमी आदि की 10 टीम बनाई गई थी।
यु पहुचाया मौत के घाट
हैदराबाद से आए शार्प शूटर नवाब शफाअत अली खान, उनका बेटा अजगर अली खान और औरंगाबाद के डाॅ. साद नक्शबंदी और उनकी टीम तीन दिन से तेंदुए की खोज में जुटी थी। शनिवार रात दस बजे तेंदुआ बरखेड़े खुर्द गांव के पास पहुंचा। वह अपना शिकार ढूंढता हुआ सड़क किनारे झाड़ियों में छुपा था।

इसका पता चलते ही वहां खान और उनकी टीम पहुंची। वह सड़क से जा रहे एक ग्रामीण को अपना शिकार बनाने ही वाला था उसी समय खान ने गोली चलाई और आदमखोर तेंदुए को मार गिराया। खान की बंदूक से निकली गोली की वजह से तेंदुए की मौके पर ही मौत हुई। उसकी बाॅडी पोस्टमार्टम के लिए धुले ले जा गई।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे

