जलगांव (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): ST-महामंडल की जलगांव – पुणे स्लीपर कोच सेवा का शुभारंभ आज से होगा. इसके चलते जलगांव डिपो में दो स्लीपर कोच बसें मंगलवार को दाखिल हो गई.
आपको बता दे, जलगांव से पुणे जाने वाले यात्रियों की संख्या बड़े पैमाने पर है. इसके चलते निजी आराम बसों के साथ स्पर्धा करने की दृष्टि से ST की ओर से यह सेवा शुरू की गई है. इस बस में एसी समेत म्यूजिक सिस्टम उपलब्ध रहेगा. भुसावल समेत अन्य स्थानों से भी मुहैया कराई जाएगी सेवा विभाग नियंत्रक राजेंद्र देवरे ने बताया कि जलगांव डिपो समेत जल्द ही भुसावल, अमलनेर और जिले के अन्य डिपो में भी स्लीपर कोच बसें दाखिल होगी, इस अवसर पर स्लीपर कोच बस का स्वागत किया गया. कार्यक्रम में एसटी मजदूर सेना के विभागीय अध्यक्ष आरके पाटील, सेना एक्शन टीम प्रमुख गोपाल पाटील, दिलीप सूर्यवंशी, विठ्ठल धोबी, बंडू उपाध्ये, प्रकाश सोनवणे, उर्मिला सूर्यवंशी, राजू चौधरी, अशोक चौधरी और एसटी कर्मचारी उपस्थित थे.
आज से शुरू होगी सेवा
जलगांव डिपों में 15 मई को दो स्लीपर कोच बसें दाखिल हुई हैं. बसों की जांच, एसी व्यवस्था और अन्य आवश्यक सुविधा की पूर्ति करके 17 मई से यह बसें स्थायी तौर पर शुरू होगी.
राजेंद्र देवरे, विभाग नियंत्रक
प्रतिदिन रात 10 बजे रवाना होगी बस
जलगांव से पुणे के लिए नेरी नाका से प्रतिदिन रात 10 बजे बस रवाना होगी. पुणे से जलगांव के लिए भी रात 10 बजे यह बस रवाना होगी. स्लीपर कोच का किराया 995 रुपए रहेगा.