जलगांव(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):अरबी समंदर के किनारे पर आए ‘ओखीÓ तुफान का परिणाम जलगांव जिले के वातावरण में भी देखने मिल रहा हैं। मंगलवार को शहर में तुफान से दिनभर बादल छाए दिखाई दिए। तथा किमान तापमान में २ अंश की घट होकर जलगांव का पारा १५ अंशपर था। तथा दिभर १८ से २० किमी गती से थंडी हवा शुरू होने से वातावरण में थंडक निर्माण हुई थी। दौरान बुधवार के दिन भी तुफान का परिणाम देखने मिलनेवाला हैं। जिले में अनेक जगह बारीश का अनुमान भारतीय हवामान खाते ने लगाया हैं।
भारत के पश्चिम किनारे के पास लक्षद्विप बेट से शुरू हुए ‘ओखीÓ तुफान की यात्रा महाराष्ट्र के कोकण एवं मुंबई किनारपट्टी तक आयी हैं। इस तुफान से कोकण सहित उत्तर महाराष्ट्र के धुलिया, नंदुरबार एवं जलगांव जिले के वातावरण में बदलाव हुआ हैं। भारतीय हवामान खाते की ओर से ३ से ६ दिसंबर के दौरान खान्देश में बारीश का अनुमान लगाया हैं। मंगलवार को जलगांव जिले के कुछ इलाकों में बारीश हुई हैं। दो दिनों में ‘ओखीÓ तुफान का परिणाम कम होगा। फिर भी जिले में और तीन से चार दिन बादल छाए रहने की जानकारी भारतीय हवामान खाते से दी गई हैं।
दिनभर शुरू थी थंडी हवा
जैसे-जैसे तुफान उत्तर महाराष्ट्र की दिशा से आएगा। उसी तरह हवा की गती में भी बढोत्तरी होगी। मंगलवार के दिन शहर में दिनभर १८ से २० किमी प्रती घण्टे गती से शुरू थे। दौरान शाम हवा की गती २२ किमी तक बढी थी। बुधवार के दिन भी हवा की गती में बढोत्तरी होकर आशंका हैं। 20 से 25 किमी प्रतीघण्टे इस गती से जलगांव में हवा की गती रहनेवाली हैं।
जिले में बारीश का अनुमान
‘ओखीÓ तुफान बुधवार तक सुरत की दिशा से जाने का अंदाज होने से खान्देश के तीन जिलों में तुफान का परिणाम रहेगा। इसलिए बुधवार को जलगांव जिले में बारीश का अनुमान हैं। कुछ इलाकों में मध्यम बारीश तथा कुछ गारपीट का अंदाज भी हवामान खाते ने दर्शाया हैं। मंगलवार को जलगांव तहसिल के कुछ इलाकों में रात में हलकी बारीश हुई हैं।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे