जलगांव. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण विभाग की अतिरिक्त सचिव जयश्री मुखर्जी ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन भवन में जिले के विविध विकास कार्यों का जायजा लिया. जिले के सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिती में विस्तारसे चर्चा करते हुए उन्होने जिले में चलाई जा रही विविध योजनाओं अंतर्गत विकास कार्य करते समय आने वाली दिक्कतों के बारे में चर्चा की. शुरूआत में जिलाधिकारी किशोरराजे निंबालकर ने अतिरिक्त सचिव जयश्री मुखर्जी का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौस्तुभ दिवेगावकर, अतिरिक्त जिलाधिकारी गोरक्ष गाडीलकर, जलज शर्मा सहायक जिलाधिकारी, निवासी उपजिलाधिकारी राहूल मुंडके मंच पर उपस्थित थे. केंद्र सरकार की कईं योजनाओं को एकत्रित कर चलाया जाता है. देश के ११५ जिले पिछडे हुए है. इसमें जलगांव जिले का भी समावेश है. इस जिले का विकास करने के लिये तथा जिले क ी दिक्कतों को जानने के लिये केंद्र शासन की ओर से हरएक जिले के लिये एक केंद्रीय सचिव की नियुक्ती की है. जलगांव जिले के लिये जानकारी एवं प्रसारण विभाग की अतिरिक्त सचिव जयश्री मुखर्जी की नियुक्ती की है. इसी लिये श्रीमती जयश्री मुखर्जी का शुक्रवार को जलगांव में आगमन हुआ. उपस्थितों को मार्गदर्शन करते हुए उन्होने कहा कि वर्ष २००-२3 तक केंद्र सरकार का नवभारत निर्माण करने का संकल्प है. यह संकल्प पूर्ण करते समय केंद्रीय योजनाओं को अमल में लाते समय पीछे पड़े हुए जिलों में जलगांव का समावेश हुआ है. जिसके कारण उन्होने केंद्र शासन की योजना चलाते समय अधिकारियों को आने वाली दिक्कतों को प्रस्तुत करने का आह्वान किया. तथा उस पर उपाय बताने का आह्वान भी किया. इसके बाद उन्होने स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषी, प्रधानमंत्री आवास योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण स्वास्थ्य योजना, कौशल्य विकास योजना, बीएसएनएल कनेक्टीव्हीटी, डिजीटल इंडिया आदि योजनाओं की विद्यमान स्थिती की जानकारी ली. जिलाधिकारी निंबालकर ने इस योजना के माध्यम से लोगों का जीवन उंचा करने के लिये प्रयास करने का आह्वान किया. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौस्तुभ दिवेगांवकर ने जिले के विकास कार्य प्रस्तुत किये. बैठक में सभी विभाग प्रमुख उपस्थित थे. बैठक के बाद अतिरिक्त सचिव जयश्री मुखर्जी ने रावेर तहसील के पाल इस गांव को भेंट देकर वहां के ग्रामपंचायत कार्यालय, आश्रम विद्यालय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन किया.

