जलगांव(तेजसमाचार प्रतिनिधि):प्रभाग क्रमांक ३२ में गांव दरवाजा के पास शुरू पुल का काम बंद करने के कारण से शफिक मिया सईद मिया इसने पार्षद इकबाल उद्दीन जियाउद्दीन पिरजादे (उम्र 60, रा. मेहरुण, जलगाव) इनके सिर में कुराड डालकर जान से मारने का प्रयास करने की घटना रविवार की दोपहर १.३० बजे मेहरुण में गाव दरवाजा के पास घटीत हुई। इकबाल उद्दीन जियाउद्दीन पिरजादे इन्हें पास ही के अस्पताल में दाखिल किया गया हैं। उनपर इलाज शुरू हैं। इससमय दोनों गुट आमने-सामने आने से मारामारी में पार्षद सहित दोंनो गुट के ६ व्यक्ती घायाल हुए हैं। इस प्रकरण में एमआयडीसी पुलिस स्टेशन को मामला दर्ज किया गया हैं।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे

