जलगांव (तेज समाचार प्रतिनिधि) – शहर के शिरसोली रास्ते पर स्थित शामा फायर वर्कस् इस पटाखे की कंपनी में मंगलवार दोपहर ३.३० बजे के आसपास विस्फोट होकर दो कामगारों की मृत्यु होने की घटना घटित हुई।
शिरसोली रास्ते पर स्थित शामा फायर वर्कस् इस कंपनी में पटाखे तैयार करने का काम शुरू था। मंगलवार को दो कामगार पटाखों में बारूद भर रहे थे। इसी दौरान विस्फोट हुआ। जिस कमरे में यह काम शुरू था। जिसके कारण कमरे की सामग्री विस्फोट के कारण दूर फेकी गई। विस्फोट का आवाज होने के साथ आजुबाजु के कामगारों ने घटनास्थल की ओर दौड़ लगाई। दोनों कामगारों को उपचार के लिये अस्पताल में ले जाते समय दोनों का निधन हुआ। जिस कमरे में यह विस्फोट हुआ उस जगह पर केवल दोनों कर्मचारी काम पर थे। इस संदर्भ में अगली कारवाई शुरू है।