आगरा (तेज समाचार प्रतिनिधि). शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदाबेन फिरोजाबाद में राठौर समाज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आगरा आई हैं. इस दौरान जशोदाबेन के सामने ही उनके पति का अपमान राठौर समाज के लोगों द्वारा करने का मामला सामने आया है. वहीं समाज के लोगों से इस बाबत पूछने पर उन्होंने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है, हालांकि पूरा मामला कैमरे में रिकॉर्ड हो चुका है.
दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन शनिवार को अहमदाबाद से ट्रेन के जरिए आगरा पहुंची. वे फिरोजाबाद में राठौर समाज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां आई हैं. इस दौरान सुबह आगरा फोर्ट स्टेशन पर पहुंचने पर राठौर समाज के लोग उन्हें दिल्ली गेट स्थित एक होटल ले आए. यहां आकर उन्होंने बताया कि उनका व्रत है और उन्हें शिव मंदिर जाना है. जिस पर राठौर समाज के लोग उन्हें गाड़ी से घटिया आजम खां स्थित पंचेश्वर मंदिर लेकर पहुंचे.
मंदिर जाते वक्त जिस गाड़ी में जशोदाबेन बैठी थीं, उस पर नरेन्द्र मोदी की तस्वीर वाला भाजपा का झंडा लगा हुआ था. इस दौरान राठौर समाज के लोगों ने ना सिर्फ गाड़ी से भाजपा का झंडा हटाया बल्कि बड़े ही अपमानजनक तरीके से उसे दूर फेंक दिया. इस गाड़ी में खुद प्रधानमंत्री की धर्मपत्नी जशोदाबेन बैठी हुईं थीं, बावजूद इसके आयोजकों ने नरेन्द्र मोदी की तस्वीर लगे भाजपाई झंडे को कूड़े-कचरे की तरह दूर फेंक दिया. इस दृश्य को जिसने भी देखा वह हैरान रह गया.
जब मीडियाकर्मियों ने आयोजकों से पीएम नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन की गाडी से झंडे हटाने का कारण पूछा तो उन्होंने इनकार कर दिया कि झंडा नहीं हटाया गया है. बाद में जशोदाबेन ने घटिया आजम खां स्थित राठौर समाज के पंचेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की, उन्होंने दीपक जलाया और भोलेनाथ की आरती भी की.