जामनेर (नरेंद्र इंगले) :साधको द्वारा राष्ट्रसंत स्व श्री भय्यूजी महाराज का अस्थिकलश लेकर राज्य के दौरे पर निकली रथयात्रा का तहसिल के शेंदुर्नी मे आगमन हुआ . जहा स्व भय्यूजी महाराज के परम शिष्य संजय गरुड ने सपत्नीक स्व भय्यूजी के अस्थिकलश के दर्शन किए . सदगुरु दत्त धार्मिक एवम परमार्थिक ट्रस्ट की स्थानीय इकायी सदस्यो ने यात्रा का मंचन किया . मौके पर गरुड ने कहा की स्व भय्यूजी महाराज के बहुआयामी कार्यो को आगे बढाने के लिए सभी शिष्यो के साझा प्रयासो की जरुरत है , समाज के प्रती उनका कार्य कभी भुलाया नहि जा सकता . विदीत हो की भय्यूजी के शिष्य भावराव पाटील और राजेंद्र शास्त्री द्वारा इस यात्रा को सुबे मे चलाई जाने को लेकर परीश्रम उठाए गए है .