अकोला( तेजसमाचार प्रतिनिधि ): स्थनिय बसस्टँड चौक के आबासाहेब खेडकर के पुतले के समीप जिजाऊ जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे आज शहर मे विविध क्षेत्रो मे कर्तव्यदक्ष रूप से कार्यरत महिलाओ का सन्मान अकोला जिजाऊ नगर विकास समिती एव प्रहार जनशक्ती पक्ष की ओर से किया गया ।
कार्यक्रम मे रोज निष्ठा पूर्ण अपणे कर्तव्य को निभाने वाली महिलाओ का जिजाऊ प्रतिमा एवं पुष्पगुच्छ दे सत्कार किया गया इस समय शहर यातायात पुलीस विभाग मे विगत कइ महिनो से कार्यरत पूजा अशोक दांडगे, दीपाली नारनवरे का गौरव किया गया इस समय नम्रता ताई ठोकाळ, सविता ताई शेळके,शहर यातायात पुलीस निरीक्षक विलास पाटील,प्रहार जनशक्ती पक्ष के बाडू ढोले पाटील ग्रामीण पत्रकार परिषद के संस्थापक अध्यक्ष पि. टी धांडे, प्रशांत भारसाकाड ,अक्षय गायकवाड, सगीर पाटील, तरुण मोरे,कपिल शर्मा,विक्की सकरकड , आदी प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

