जामनेर (तेज समाचार प्रतिनिधि). जिनिंग प्रेसिंग सहकारी सोसायटी के आम चुनावों में कांग्रेस – राष्ट्रवादी को मिली सफलता के बाद आज संस्था के लिए पदाधिकारियों का चयन किया गया. चेयरमेन के लिए भगवान पाटिल तथा वाइस चेयरमेन पद के लिए पुंडलिक पाटिल को निर्विरोध चुना गया है.
सुत्रों के मुताबिक दोनों पदाधिकारियों का चयन एक साल के लिये किया गया है. विदित हो कि कुल 17 सीटों वाली संस्था चुनाव में मंत्री गिरीश महाजन और ईश्वरलाल जैन के परीवर्तन नामक सांझा पैनल को महज 7 सीटें हासिल हुयी. वहीं राष्ट्रवादी गठबंधन ने नेता संजय गरुड के नेतृत्व मे किसान पैनल ने 10 सीटों पर जीत हासिल की थी.