– कई वाहन जब्त
जिलाधिकारी के सख्त आदेश के बाद मंगलवार की सुबह से ही यातायात पुलिस ने अवैध और ओवरलोडेड वाहनों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया. यातायात पुलिस ने शहर के लगभग सभी चौराहें सील कर दिए थे. हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई, लेकिन पुलिस ने अपनी कार्रवाई जारी रखी. दोषी पाए गए वाहनों को जब्त कर ज़िला पुलिस कवायद प्रांगण में लाया गया, जहां पर परिवहन विभाग के मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर तथा सहायक आरटीओ इंस्पेक्टरो ने करीब पच्चीस से तीस वाहनों के कागजात पीवीसी रोड टैक्स परमिट लायसेंस आदि की जांच के उपरांत कागजातों में खामियां वाहनों को परिवहन विभाग के अधिकारियों ने जब्त करने के आदेश दिए. वहीं कुछ वाहनो को जुर्माना वसूलने और चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया गया है. इस कारवाई को आरटीओ इंस्पेक्टर संदीप पाटील, राहुल चौधरी शहर यातयात तथा पुलिस निरीक्षक दिलीप गांगुर्डे प्रकाश मुंडे उप निरीक्षक सुशांत वलवी योगेश सोनार योगेश चौहान आदि पुलिस कर्मियों ने धर दबोचा हैं .
– ओवरलोडेड यात्री यातायात से होती है दुर्घटनाएं
यातायात के नियम वाहनों की, वाहन चालकों की और वाहनों से यात्रा करनेवालों की सुरक्षा के लिए होते है और इन नियमों का सभी को पालन करना ही चाहिए. लेकिन जिले में एक ही जीप, टैक्सी, रिक्शा आदि में उस वाहन की क्षमता से कई गुना ज्यादा सवारियों को ढोया जाता है. यात्री भी कोई विकल्प न होने के कारण जान हथेली पर लेकर इन वाहनों में यात्रा करते हैं. तत्कालीन परिवहन अधिकारी विजय कुमार लांडे के कार्यकाल में इसी तरह अवैध सवारी यातायात में धुलिया तहसील क्षेत्र के मूकटी के पास में भिरड़ाना मोड़ के समीप 18 लोगो को जान से हाथ धोना पड़ा था. ज़िलाअधिकारी राहुल रेखावार के द्वारा गैर-कानूनी यातयात पर अंकुश लगाने के प्रयासों की शहर मेंं सराहना की जा रही हैं. अब देखना यह है कि ज़िला अधिकारी की फटकार का पुलिस और परिवहन विभाग पर कितने दिनों तक असर रहता है.