अकोला (अवेस सिद्दीकी). जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला पुलीस अधीक्षक कलासागर द्वारा गठीत विशेष पथक द्वारा कारवाई जारी है. इसी के तहत शुक्रवार को भी जिला पुलिस अधीक्षक के विशेष पथक ने उमरी एव बाभूलगाव के जुआ अड्डे पर छापमार कारवाई करते हुए 6 लोगों को हिरासत में लिया. इन दोनों जुआ अड्डों से पुलिस ने करीब 7 हजार का मुद्देमाल जब्त किए जाने की जानकारी है. इसी के साथ दोनों अड्डों के संचालकों को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है. यह कार्रवाई पथक के हर्षराज अडसपुरे के नेतृत्व में की गई.

