महिला बालकल्याण सभापति पद पर प्रतिभा कापसे
जलगांव. जलगांव महापालिका के स्थायी समिती सभापती पदपर खान्देश विकास आघाडी के ज्योती इंगले की र्निविरोध चयन की घोषणा जिलाधिकारी किशोरराजे निंबालकर ने की हैं. तथा महिला बालकल्याण सभापती पदपर प्रतिभा कापसे का चयन हुआ हैं. कुछ दिनों पहले ही स्थायी समिती के ८ सदस्यों की मुदत खत्म होने से उन्हें निवृत्त किया गया हैं. उसके बाद संख्याबल के अनुसार अब नए ८ सदस्यों का चयन किया गया हैं. स्थायी समिती सभापती वर्षा खडके का भी कालावधी खत्म होने से उनकी जगह नए स्थायी सभापती का चयन १० अक्टुबर को हुई सभा में किया गया.
पिठासीन अधिकारी के रूपमें प्रभारी आयुक्त तथा जिलाधिकारी किशोरराजे निंबालकर तथा प्रभारी अप्पर आयुक्त राजेश कानडे व नगरसचिव अनिल वानखेडे मंच पर मौजुद थे. इससमय स्थायी सभापती पद के लिए खाविआ के ज्योती इंगले का एकमेव आवेदन होने से उनकी र्निविरोध चयन की घोषणा की गई. इसके बाद महिला बालकल्याण समिती सभापती पद के लिए राष्ट्रवादी के प्रतिभा चंद्रकांत कापसे का एकमेव आवेदन होने से उनकी भी र्निविरोध चयन की घोषणा जिलाधिकारी निंबालकर ने की. सभापती पद चयन की घोषणा करते ही इंगले एवं कापसे तथा खाविआ के समर्थकों की ओर से जोरदार जल्लोष किया गया. फटाकों की आतिषबाजी भी की गई. तथा ढोल बजाकर आनंद व्यक्त किया गया. जिलाधिकारी निंबालकर, खाविआ के सभागृह नेते रमेश जैन, उपमहापौर गणेश सोनवणे आदि ने नए सभापती इंगले का सत्कार किया. इससमय पूर्व उपमहापौर सुनिल महाजन खान्देश विकास आघाडी के पूर्व स्थायी सभापती वर्षा खडके, नितीन बरडे, अमर जैन, ज्योती तायडे, चेतन शिरसाले, अजय पाटील, सुनील पाटील भाजपा के दीपमाला काले, अॅड. सुचिता हाडा, उज्ज्वला बेंडाले, नवनाथ दारकुंडे, राष्ट्रवादी की शालिनी काले, लता मोरे, पद्माबाई सोनवणे, महिला बालकल्याण समिती के सदस्य खाविआ की ममता संजय कोल्हे, सविता विजय शिरसाट, संगीता मोहनदास राणे, जयश्री सुनील महाजन, भाजपा की ज्योती चव्हाण, उज्ज्वला बाविस्कर, मनसे की पाषर्द पार्वताबाई भील, राष्ट्रवादी की शालिनी काले आदि पदाधिकारी मौजुद थे.