( तेज समाचार डेस्क ) इन दिनों यूट्यूब पर रिलीज़ हुई टिस्का चोपड़ा की शॉर्ट फिल्म चटनी ने दर्शकों के बीच धूम मचा रखी है। लगभग 16 मिनट की इस शोर्ट फिल्म चटनी में टिस्का बिल्कुल साधारण सी दिखने वाली अधेड़ उम्र की महिला के किरदार में नज़र आ रही हैं।काफी गूढ़ अर्थों को परोसती इस शोर्ट फिल्म को अब तक लगभग दो करोड़ लोगों ने देख लिया है . एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ड इस फिल्म में टिस्का के पति का संबंध उनकी एक पड़ोसन के साथ दिखाया गया है। टिस्का को हर बार गाजियाबाद की बताकर दुत्कारा जाता है। फिल्म में गाजियाबाद को एक किरदार की तरह पेश किया गया है। अपने पति से दूर रहने के संकेत देते हुए टिस्का अपने गाज़ियाबाद अंदाज़ का खूबसूरती से प्रयोग करते दिखाई गई है.
कहानी की शुरुआत एक पार्टी से होती है, जहां औरतें टिस्का का मजाक उड़ा रही होती हैं और उसी ग्रुप में से एक महिला की नज़र उनके पति पर टिकी होती है। मौका मिलते ही वह उसके करीब पहुंच जाती है और उनकी हरकतों पर टिस्का की नज़र पड़ जाती है। हालांकि, वह वहां कोई रिऐक्शन नहीं देतीं, लेकिन उस महिला को घर पर आमंत्रित जरूर करती हैं। अगले दिन वह महिला टिस्का के घर आती है जहाँ पर टिस्का उस महिला को पकौड़े व चटनी खिलाती है। चटनी के स्वाद पर टिस्का बोलती हैं कि इसके लिए धनिया, पुदीना, इमली, मिर्च, नींबू घर का होना चाहिए, बाजार का नहीं। इस लाइन का फिल्म में बहुत बड़ा मतलब है, जिसे जानने के लिए यह फिल्म देखनी होगी। बरहाल इस चटनी को लोग बडे चटखारे के साथ चख रहे हैं .