जलगांव. चालीसगांव वनपरिक्षेत्र के मौजे उपखेड के पास साकुर तहसील मालेगांव में उद्रवी तेंदुएं ने ७ लोगों की जान लेने के चलते वरखेडे, उपखेडे तथा साकुर परिसर में हाय अलर्ट जारी किया गया है. इस परिसर में ग्रामीणों को रात के समय एकेला ना घुमने का तथा रात के समय घर से बाहर ना निकलने एवं सोने का आह्वान किया गया है. वनविभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से संवाद साधकर गांव-गांव में लाऊड स्पिकर होने वाले वाहन घुमाकर वहां जनजागृती की जा रही है. तेंदुआं बाधित क्षेत्र में जगह-जगह मानवी मनोरे (मचान) लगाकर दुर्बीण, कैमरे तथा बंदुक आदि साधन के साथ दस्ते को बिठाया गया है. साकुर एवं उपखेड परिसर में नासिक वनवृत्त एवं धुलिया वनवृत्त के कर्मचारी एवं अधिकारियों ने संयुक्त रूप से सुबह 5 बजे तक तेंदुएं की खोज मुहिम शुरू रखी. उपद्रवी तेंदुएं की खोज करने के लिये पुणे तथा बोरीवली के सुसज्ज दस्ते मंगवाये गए है. तेंदुएं की खोज के लिये कैमरा ट्रेप की संख्या बढ़ाकर २५ की गई है. तथा ५ जगहों पर पिंजरे (ट्रैप केजेस) व 3 जगहों मानवी मनोरे निर्माण किये है. ऐसी जानकारी मुख्य वनसंरक्षक (प्रादेशिक), धुलिया ने एक विज्ञप्ती जारी करते हुए दी है.

