अलवर (तेज समाचार डेस्क). जिले के राजगढ़ थाना अंतर्गत एक विवाहिता का अपहरण कर हत्या का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर अपहरण कर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस में मृतका का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
कारोई गांव निवासी संतोष कुमार ने मामला दर्ज कराया है कि उसकी पुत्री का विवाह 26 अप्रैल 2016 को राजगढ़ के ढिगवाड़ा गांव निवासी नरेंद्र कुमार के साथ हुआ था. विवाह के कुछ दिन पश्चात पति नरेंद्र और उसके परिजन मारपीट करते थे और दहेज की मांग करने लगे. वह दहेज में 11 लाख रुपए और मारुति कार की मांग करते थे और मांग पूरी नहीं होने पर लगातार प्रताड़ित कर रहे थे.
मारपीट की घटना से परेशान लड़की अपने पीहर में रह रही थी. परिवार के सभी लोग शादी में गए हुए थे और पीड़िता घर पर अकेली थी. तभी सुबह 4 बजे पीड़िता के पति का फोन आया और घर आने की बात कही. यह बात पीड़िता ने अपनी मां को तुरंत बता दी थी. इसके बाद उसका पति और उसके दोस्त सहित चार पांच ससुराल पक्ष के लोग आए और जबरदस्ती पीड़िता का अपहरण कर ले गए. जब परिजन घर पहुंचे और रिश्तेदारों को फोन किया तो पीड़िता का कोई पता नहीं लगा. कुछ घंटे बाद परिजनों को पीड़िता की मृत्यु की खबर मिली.
वहीं थाना अधिकारी राजगढ़ विरेन्द्र पाल ने बताया कि मृतक महिला के पिता ने अपहरण के बाद हत्या कर शव को रेलवे पटरी पर पटकने की ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौप दिया गया है और फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.