मुंबई ( तेजसमाचार संवाददाता ) – विगत दिनों पूना स्थित साधू वासवानी मिशन के सर्वेसर्वा, विश्व विख्यात आध्यात्मिक गुरु दादा वासवानी से विभिन्न देशों के उच्च अधिकारियों, शिष्ट मंडल ने मुलाक़ात करते हुए उनका आशीर्वाद लिया .इनमे हंगरी के डॉक्टर नोर्बेट रेवई बेरे के साथ इजिप्त एवं नीदरलैंड के कौंसिल मेम्बेर्स, शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति आदि सम्मिलित थे.
मुंबई में हुई इस भेंट में दादा वासवानी ने इन शिष्ट मंडल को आध्यात्म, शांति, जीव हत्या जैसे विषयों पर व्यापक मार्गदर्शन दिया. दादा वासवानी के साथ चली लम्बी बातचीत से यह सभी मेहमान संतुष्ट व प्रभावित नज़र आये. बातचीत के दौरान दादा वासवानी की बुद्धिमता व हाज़िर ज़वाबी, व्यापक ज्ञान से शिष्ट मंडल प्रभावित हुआ. मिलने आये लोगों में से कुछ ने तो स्वीकार करते हुए बताया की जो प्रश्न उनके मष्तिष्क में चल रहे थे, उन प्रश्नों को दादा वासवानी ने अपने अनुभव व दूर द्रष्टया से त्वरित समझते हुए बिना बोले ही प्रश्नों का समाधान कर दिया.
शिष्टमंडल की एक महिला ने उत्साह के साथ अपना अनुभव सांझा करते हुए जानकारी दी की वह पिछले काफी दिनों से परेशान थी. महिला ने कुछ समय पहले ही अपना परिजन खोया था. अभी तक वह इस दुःख से उबर नहीं पाई थी, किन्तु जब वह दादा से मिली तो दादा ने महिला के मन में चल रही उथल पुथल को जानते हुए ” true love ” पर अपने उपदेश दिए. दादा वासवानी ने बताया की सच्चा प्यार लगाव रहित होता है. जाने वाला भगवान् के पास से आया था और वह भगवान् के पास ही चला गया. दादा ने बताया की सच्चे प्यार में दुःख नहीं मनाया जाता.
दादा ने बातचीत के दौरान भारतीयता की पहचान करते हुए बताया की जीवन में प्रेया और श्रेया दो प्रकार के मार्ग होते हैं. प्रेया का अर्थ प्रसन्नता होता है, यह ख़ुशी का मार्ग है. यह सरल एवं सहज होता है, इस पर चलने के लिए किसी अतरिक्त परिश्रम की आवश्यकता नहीं होती. किन्तु यह मार्ग मनुष्य को क़यामत की तरफ ले जाता है. दूसरा मार्ग श्रेया अर्थात श्रेष्ठ होता है. यह मार्ग आपको सर्वश्रेष्ठ की तरफ ले जाता है. परन्तु यह मार्ग पथरीला, कठिन, कांटेदार एवं बीहड़ रास्तों से होकर गुजरता है. इस मार्ग पर चलने के लिए तपना पड़ता है. यदि आप इस मार्ग पर निरंतर चलते रहेंगे तब यह आपको सर्वश्रेष्ठ की और ले जाएगा. इस तरह से जीवन के हर मोड़ पर आपको दो मार्ग चयन के लिए मिलते है.
दादा वासवानी के साथ हुई इस बातचीत से हंगरी,इजिप्त, नीदरलैंड से आये लोगों ने एक नया अनुभव लिया.