नईदिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर लगे एलईडी पर अचानक पॉर्न फिल्म चलने लगी. पॉर्न फिल्म देख कर वहां मौजूद लोगों ने स्क्रीन पर चलती पॉर्न वीडियो का वीडियो अपने फोन में बना लिया, और फिर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. शनिवार को इस मामले की जांच के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक कमेटी बनाई है. वह कमेटी मामले की जांच कर रही है.
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर स्थिति उस समय बेहद असहज हो गई, जब वहां लगी एक एलईडी पर पॉर्न क्लिप चलने लगी. बताया जा रहा है कि मामला 9 अप्रैल का है. यह एलईडी स्क्रीन कमर्शियल इस्तेमाल के लिए रिजर्व है.
राजीव चौक दिल्ली का बेहद व्यस्त मेट्रो स्टेशन है यहां दिन-रात लोगों का आना-जाना लगा रहता है. ये इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन है, यहां से कई जगहों के लिए मेट्रो बदली जाती है.
इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि एलईडी स्क्रीन सिस्टम को ऑपरेट करनेवाले कर्मचारी ऑफ टाइम में क्या-क्या करते है और क्या-क्या देखते है. इसी का नतीजा है कि किसी ऑपरेटर ने गलती से ही ऑफ टाइम में देखी जानेवाली पॉर्न फिल्म को ऑनलाइन चला दिया.