दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि). रविवार की रात पश्चिमी दिल्ली के मियांवाली नगर इलाके में हुए गैंगवार में नामी बदमाश भूपेन्द्र उर्फ मोनू की हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी. हमलावरों द्वारा की गई फायरिंग में दिल्ली पुलिस के एक एएसआई समेत तीन लोगों की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब 11 बजे कुछ बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने वहां कार में बैठे बदमाश भूपेन्द्र उर्फ मोनू दरियापुर पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी. इस हमले में मोनू, उसका एक साथी अरुण और दिल्ली पुलिस के एएसआई विजय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुलिस कांस्टेबल कुलदीप घायल हो गया.
– मोनू को दी गई थी पुलिस सुरक्षा
मोनू पर कुछ दिनों पहले एक जानलेवा हमला हुआ था, जिसके बाद अदालत के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने उसे सुरक्षा दे रखी थी और दो पुलिसकर्मियों को उसके साथ तैनात किया गया था. कुलदीप की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302,307,25 और 34 तथा शस्त्र कानून की धारा 27 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल में भेज दिया है.