दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). आम आदमी पार्टी से बर्खास्त होने के बाद से बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस बात से नाराज बुधवार को दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान आप के विधायकों ने कपिल मिश्रा को पीट दिया. कपिल ने कहा कि सदन में बात रखने पर मुझे आप विधायकों ने पीटा. विधानसभा अध्यक्ष राम निवास ने मार्शल को आदेश देकर कपिल को सदन से बाहर निकलवाया.
कपिल ने सदन से बाहर निकल भगत सिंह की मूर्ति को प्रणाम किया. कपिल ने कहा कि उन्हें सदन में उनकी बात नहीं रखने दी गई. कपिल ने कहा कि ‘मेरे ऊपर केजरीवाल के गुंडों ने हमला किया लेकिन मैं उनसे नहीं डरने वाला. विजुअल निकालोगे तो मालूम पड़ेगा कि मनीष सिसोदिया के इशारे पर मार पीट हुई. आज पहली बार विधायकों ने किसी सदस्य को बाहर निकाला है, इससे पहले सिर्फ मार्शल ही निकालते रहे हैं.
कपिल ने कहा कि ‘मैंने कल विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिख कर 5 मिनट का वक्त मांगा था. अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के घोटालों पर रामलीला मैदान में खुला विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी. लेकिन मुझे बोलने का मौका नहीं दिया गया. जैसे ही मैं अपनी बात रखने आगे बढ़ा तो मदनलाल, अमानतुल्ला खान, जरनैल सिंह और कई विधायकों ने पीछे से मेरे ऊपर हाथ-पैर चलाना शुरू कर दिया.’
कपिल ने कहा कि ये सारे केजरीवाल के गुंडे हैं लेकिन मैं डरनेवाला नहीं हूं. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री असीम अहमद खान को एक मिनट की ऑडियो पर हटाने वाले अरविंद केजरीवाल आज चुप हैं. मैं आनेवाले तीन जून को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में प्रदर्शनी लगा रहा हूं.