मुंबई (तेज समाचार प्रतिनिधि). दीपिका पादुकोण इस समय कांस फिल्म फेस्टिवल में अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेर रही हैं. हर जगह उनके लुक की जमकर तारीफ हो रही है. दीपिका की अदाएं मीडिया और अखबारों की सुर्खियां बन रही हैं. हाल ही में दीपिका की गर्दन पर एक टैटू दिखा, जो मीडिया के कैमरों में कैद हो गया. इससे इस बात का भी खंडन हो गया, जिसमें दावा किया जा रहा था कि दीपिका ने अपनी गर्दन पर बने रणबीर कपूर के नाम के टैटू को हटा दिया है. हकीकत यह है कि दीपिका के दिल में अभी भी रणबीर के जगह है और इसीलिए दीपिका ने अभी तक रणबीर के नाम का टैटू नहीं हटाया है.
दरअसल कुछ समय पहले दीपिका पादुकोण ने बांग्लादेश के लिए एक साबुन का विज्ञापन किया था. इस विज्ञापन में उनकी गर्दन के पीछे बना वो टैटू नजर नहीं आ रहा है, जो उन्होंने रणबीर कपूर ने नाम पर बनवाया था. तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि शायद दीपिका ने रणबीर के नाम का टैटू हटा लिया है.
कांस फिल्म फेस्टिवल में दीपिका की जो ताजा फोटो सामने आई है, उसमें उनका टैटू नजर आ रहा है. ऐसे में यह तय है कि विज्ञापन के लिए उनके टैटू को फोटोशॉप की मदद से हटाया गया है. इसके पहले भी दीपिका के कई विज्ञापन में उनके गर्दन पर बने इस टैटू को हटाया गया है.
– रणबीर कपूर के प्यार में बनवाया था टैटू
दीपिका की गर्दन पर बने टैटू में RK लिखा है. दीपिका ने इसे तब बनवाया था जब उनका रणबीर कपूर के साथ रिश्ता था. हालांकि बाद में रणबीर कैटरीना के प्यार में पड़ गए और दीपिका का उनसे अलगाव हो गया.