दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि). दुनिया के सबसे अमीर लोगों की जारी की गई सूची में माइक्रोसाफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स नंबर वन पर है. जबकि नंबर दो पर अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस पहुंच गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक बेजोस ने यूरोप के सबसे अमीर व्यक्ति अमेनसियो ओरटेगा और वॉरेन बफेट को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया है.
बुधवार को अमेजॉन डॉट कॉम के शेयर की कीमत बढ़कर 18.32 डॉलर हो गई, इसके बाद बेजोस की संपत्ति में 1.5 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला. अमेजॉन के शेयर में यह बढ़ोतरी उस घोषणा के बाद आई है, जिसमें बताया गया था कि उसने दुबई की सॉक डॉट कॉम खरीद ली है. यह दुबई की बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 75.6 अरब डॉलर हो गई है, यह बर्कशायर हेथवे इंक के वॉरेन बफेट की कुल संपत्ति से 70 करोड़ डॉलर और ओरटेगा की संपत्ति से 1.3 अरब डॉलर ज्यादा है. ज्ञात हो कि ओरटेगा इंडीटेक्स एसए के संस्थापक और यूरोप के सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
इस वर्ष जेफ बेजोस ने अपनी संपत्ति में 10.2 अरब डॉलर की राशि जोड़ी है. बीते 8 नवंबर को अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के नए राष्ट्रपति बनने के बाद शेयर बाजारों में तेजी आई थी. इसके बाद से बेजोस की संपत्ति 7 अरब डॉलर बढ़ी है. वर्ष 2017 में ब्लूजमबर्ग इंडेक्स में यह तीसरी सबसे बड़ी बढ़ोतरी है. वहीं, चीन की पार्सल डिलीवरी अरबपति वैंग वाई की संपत्ति इस दौरान 18.4 अरब डॉलर और फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग की 11.4 अरब डॉलर बढ़ी है.
वर्ष 2017 में बफेट की संपत्ति में 1.7 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. एक मार्च को उनकी संपत्ति 79.6 अरब डॉलर थी. इसमें अब तक 4.7 अरब डॉलर की कमी आ चुकी है. जेफ बेजोस अब भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से 10.4 अरब डॉलर पीछे हैं. बिल गेट्स की कुल संपत्ति 86 अरब डॉलर है.