भोपाल (तेज समाचार डेस्क) गत 1 जून से महाराष्ट्र सहित मध्यप्रदेश के किसान भी कर्ज माफी के साथ विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर है. धीरे-धीरे यह आंदोलन हिंसक होता जा रहा है. कांग्रेस से जुड़े राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने मंदसौर में हुई किसानों की मौत के विरोध में आज प्रदेशव्यापी बंद का आहवान किया था. इस बंद के दौरान कई स्थानों से हिंसा की खबरें आ रही हैं. ये हिंसा अब बढ़तकर देवास तक पहुंच गई है. जहां कई स्थानों पर वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है.
वहीं किसानों का मंदसौर के डीएम से धक्कामुक्की की भी खबर है. किसानों के गुस्से को देखते हुए अधिकारी वहां से भाग खड़े हुए. किसानों ने कलेक्टर के कपड़े तक फाड़ दिए. किसानों ने पुलिस पर पथराव भी किया है.
– मृतक के शव के साथ प्रदर्शन
बुधवार की सुबह बरखेड़ापंत गांव में किसानों ने फायरिंग में मारे गए युवक के शव से साथ रास्ता जाम कर दिया. भारी तनाव को देखते हुए प्रशासन ने क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है.
– मुख्यमंत्री के सामने किया जाएगा अंतिम संस्कार
मध्यप्रदेश पाटीदार समाज के अध्यक्ष महेन्द्र पाटीदार ने बताया कि इस घटना में पाटीदार समाज के मृतकों का अंतिम संस्कार मुख्यमंत्री चौहान की मौजूदगी में ही किया जायेगा.
– किसानों को मुआवजे का मरहम
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर हिंसा में मारे गए पांच किसानों के परिजनों के लिए एक-एक करोड़ रुपये मुआवजे का ऐलान किया है. वहीं गंभीर रूप से घायलों को पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. इसके अलावा मृतक किसानों के परिवार में से एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी.
फायरिंग में 6 किसानों की मौत
मंदसौर में जारी किसानों के प्रदर्शन में मंगलवार को फायरिंग में 6 किसानों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. इससे पहले मंगलवार को भी प्रदेश में किसानों से जुड़े विभिन्न यूनियनों ने अपना आंदोलन जारी रखा और पश्चिमी मध्यप्रदेश के धार, देवास, झाबुआ, मंदसौर एवं नीमच जिलों सहित कई स्थानों पर तोड़फोड़ एवं हिंसक घटनाएं हुई.
– रतलाम, मंदसौर और नीमच में इंटरनेट सेवा पर रोक
रतलाम के जिला कलेक्टर अशोक भार्गव ने पड़ोसी जिले मंदसौर में हिंसा की इस घटना को देखते हुए रतलाम जिले में निषेधाज्ञा लागू करने आदेश दिये हैं. अफवाहों पर रोक लगाने के लिये रतलाम, मंदसौर और नीमच जिले में प्रशासन द्वारा इंटरनेट सुविधा पर रोक लगा दी है.
– किसान नेता की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित
रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने फरार हुए किसान नेता और कांग्रेस से सम्बद्ध डीपी धाकड़, राजेश भार्गव और भगवती पाटीदार की गिरफ्तारी पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया है.
– नीमच में आंदोलनकारियों ने की तोड़फोड़
नीमच के भरभड़िया फोरलेन चौराहे पर बड़ी संख्या में किसानों ने आक्रोशित होते हुए चक्काजाम कर दिया. पुलिस द्वारा उन्हें मौके से हटाने के समय किसानों और पुलिस के बीच जमकर पथराव हो गया. भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठिया बरसाई और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े. इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा कई दो पहिया वाहनों में भी जमकर तोड़फोड़ की.
– किसान नहीं, असामाजिक लोग बिगाड़ रहे माहौल : शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपनी सरकार को किसान हितैषी सरकार बताते हुए कहा कि उनकी सरकार सदैव किसानों के कल्याण के लिये कार्य करती है और जो लोग आंदोलन समाप्त होने की घोषणा के बाद भी हिंसा एवं उपद्रव कर रहे हैं, वे किसान नहीं, बल्कि असामाजिक तत्व हैं.