दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि) गत दिनों पाक में लापता भारत के दो मौलवियों के सोमवार को सकुशल भारत लौटने के बाद भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने दोनों खादिमों पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों भारतीय खादिम देश के खिलाफ काम कर रहे हैं. स्वामी के इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है, जबकि स्वामी ने अपनी बात के पुख्ता सबूत होने का दावा किया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक स्वामी ने कहा, ‘दोनों खादिम स्वयं को बचाने और सहानुभूति हासिल करने के लिए झूठ बोल रहे हैं. खादिमों का कहना है कि उन्हें खुफिया एजेंसी रॉ के एजेंट के रूप में पेश किया गया. हम उन पर विश्वास नहीं कर सकते. हमारे पास सूचना है कि वे देश के खिलाफ काम कर रहे हैं.’
इससे पहले सूफी खादिम नाजिम निजामी ने कहा कि पाकिस्तान के एक अखबर ‘उम्मत’ ने उन दोनों के खिलाफ झूठी खबर छापी. अखबार ने उन्हें रॉ एजेंट के रूप में पेश किया. दिल्ली में निजामी ने मीडिया से कहा, ‘पाकिस्तान में उम्मत नाम का एक अखबार है उसने हम लोंगो के रॉ एजेंट होने की झूठी खबर प्रकाशित की.’
अपने लापता होने की खबर को पाकिस्तान के साथ तत्परता के साथ उठाने के लिए दोनों खादिमों ने पीएम नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गृह मंत्री राजनाथ सिंह को शुक्रिया कहा.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के कराची हवाईअड्डे से पिछले सप्ताह एकाएक लापता होने वाले हजरत निजामुद्दीन दरगाह के सज्जादानशीं और उनके भतीजे सोमवार को सुरक्षित स्वदेश लौट आए. सैयद आसिफ निजामी और उनके भतीजे नाजिम अली निजामी के यहां पहुंचने पर हवाईअड्डे पर उनके परिजन और शुभचिंतकों ने उनका स्वागत किया.
हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह के सज्जादानशीं आसिफ निजामी के पुत्र आमिर निजामी ने अपने पिता और भाई की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार के प्रयासों के लिए उसका धन्यवाद दिया. आमिर ने कहा,‘दोनों ठीक हैं. हम उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने में भारत सरकार के सहयोग के लिए उसके शुक्रगुजार हैं.’