- – स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन २०१७ प्रतियोगिता में एमआईटी शिक्षा संस्था को ९ पुरस्कार
पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि) एमआईटी संस्था केवल डिग्री देनेवाली संस्था नहीं बल्कि देश की समस्या हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन २०१७ प्रतियोगिता में माईर्स एमआईटी शिक्षा संस्था के छात्रों ने हासिल किए ९ पुरस्कारों से यह साबित हुआ है. ऐसी जानकारी माईर्स एमआइटी शिक्षा संस्था समूह के सचिव एवं कार्यकारी संचालक डॉ. मंगेश कराड ने संवाददाता सम्मेलन में दी.
आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन प्रतियोगिता में एमआईटी संस्था के विभिन्न महाविद्यालयों ने कुल ४ लाख ७० हजार के ९ पुरस्कार हासिल किए. अपनी परियोजना और कल्पनाओं से पुरस्कार हासिल करनेवाले छात्रों का विशेष सम्मान और एमआईटी संस्था की ओर से नगद राशि का विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया.
डॉ. मंगेश कराड ने कहा कि, राज्य की समस्याओं के समाधान के लिए छात्रों ने नई परियोजनाओं पर विशेष कार्य किया, तो आगे जाकर वह बडे उद्यमी बन सकते है. साथ ही समाज को उसका काफी लाभ पहुचेगा. देश की समस्याओं को हल करने के लिए छात्रों ने लगाए तन, मन और धन के प्रयास को आज सफलता मिली है. ऐसे छात्र देश की समस्याओं को छुडाने के लिए केन्द्र सरकार के सामने जिंन कल्पनाओं को रखा गया और जिसका सोल्यूशन्स दिया है वह कार्य सराहनिय है. यह छात्र कल का भारत है.
केन्द्र सरकार के सडक यातायात और हाइवे मंत्रालय की ओर से स्वयंचलित यातायात नियंत्रण जैसी परियोजना में माईर्स एमआइटी के ईएंडटीसी, कम्प्यूटर, मैकेनिकल, पेट्रोकेमिल जैसे इंजीनियरिंग के विभिन्न विभाग के छात्रों ने कुल 3.५० लाख रुपए के नगद पुरस्कार हासिल किए. एमआईटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के इएंडटीसी और आईटी विभाग के छात्रों को ६० हजार रुपए का नगद पुरस्कार मिला. मिटसॉम कॉलेज को १० हजार और एमआइटी कॉलेज ऑफ फूड टेक्नॉलॉजी महाविद्यालय को ५० हजार का तीसरा पुरस्कार मिला.
यहां मिटसॉट के प्रकल्प संचालक डॉ. मिलिंद पांडे ने कहा, स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन प्रतियोगितामें संपूर्ण भारत से ४० हजार टीम शामिल हुई थी, विभिन्न तरह की कडी चुनौतियों का सामना कर २९ टीमने हासिल किए पुरस्कारों में से ९ पुरस्कार एमआईटी शिक्षा संस्था के छात्रों को मिले. साथ ही आगामी १ मई को मुंबई में मुख्यमंत्री के सामने यहां के छात्र प्रात्यक्षीत दिखायेंगे.
माईर्स एमआइटी शिक्षा संस्था समूह के संस्थापक अध्यक्ष प्रा. डॉ. विश्वनाथ दा. कराड ने सभी पुरस्कार प्राप्त छात्रों का अभिनंदन किया. इस मौके पर भूतपूर्व कुलगुरु डॉ. अरूण जामकर, एमआइटीके प्राचार्य डॉ. एल. के. क्षीरसागर, एमआइटी सीईओईके संचालक डॉ. आर.वी पुजेरी, डॉ. विश्वास देवसकर और डॉ. कृष्णा वर्हाडे उपस्थित थे.