नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क).गुरुवार को उत्तर प्रदेश-राजस्थान सहित अनेक जगह पर धूलभरी आंधी और तूफान में जमकर प्रलय बरपाया. इस आंधी-तूफान में हजारों घर उजड़ गए, सैकड़ों पेड़ उखड़ गए और 133 से अधिक लोगों की मौत हो गई. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार इस प्रलयंकारी धूलभरी आंधी और बवंडर का खतरा अभी टला नहीं है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन यानी 5 से 7 मई के बीच देश के 12 राज्यों में तेज आंधी-तूफान की आशंका जताई है. साथ ही उत्तर-पूर्व और दक्षिण के कुछ राज्यों में भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की गई. बुधवार रात भी यूपी-राजस्थान समेत देश के उत्तरी इलाकों में धूल भरी आंधी चली थी. इसके असर से गुरुवार को दक्षिणी राज्यों में जमकर बारिश हुई. मौसम के इस मिजाज का असर 12 राज्यों पर पड़ा. इसमें 133 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. 300 से ज्यादा घायल हो गए. हजारों मकान, सैकड़ों वाहन और फसलों को भारी नुकसान हुआ है.
– तूफानी बारिश का मंडरा रहा खतरा
मौसम विभाग के मुताबिक, 5 से 7 मई तक उत्तराखंड, राजस्थान, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर आंधी तूफान की आशंका है. इसी दौरान तमिलनाडु, केरल, असम, मेघालय और त्रिपुरा कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि मौसम में तूफान और आंधी चलना सामान्य घटना है. वायुमंडल में कुछ ऐसी स्थितियां बनी हुईं हैं, जिनसे तूफान उठ सकता है. देश के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी प्रायद्वीपीय इलाकों में तूफान की आशंका है. इसके लिए अलर्ट जारी हो चुका है.
– 3 दिन यहां बरपेगा कहर
मौसम विभाग के अनुसार 5 मई को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कुछ इलाकों में तेज हवा और धूलभरी आंधी चल सकती है. 6 मई को भी जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ धूलभरी आंधी आ सकती है, ओले भी गिर सकते हैं. 7 मई को हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ ओले गिर सकते हैं. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर-प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी और तेज हवाएं चल सकती हैं. पश्चिमी राजस्थान के हिस्सों में धूल का गुबार यानी बवंडर उठ सकता है.