धुलिया ( तेज समाचार संवाददाता ):देसी रिवॉल्विर की आवाज से एक बार फिर से धुलिया दहल उठा मित्रों ने मिलकर एक मित्र को नशे की हालत में मौत के घाट उतार दिया है । तहसील पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है ।
पुलिस ने किया पाच आरोपी युवक गिरफ़्तार
धुलिया तहसील के कुंडाने वार गाँव में मंगलवार की बीती रात नो बजे के बीच दीपक दगडू वाघ 28 की गोली मारकर हत्या कर दी गई है । दीपक को देर रात ज़िला अस्पताल में उपचार हेतु उसके हत्यारों ने भर्ती कराया था डॉक्टर तथा रात्रिकालीन पुलिस कर्मियों की सतर्कता के कारण दों हत्यारों को रात ही में गिरफ़्तार किया गया । तहसील पुलिस स्टेशन थाना प्रभारी दीवान सिग वसावे ने बताया है की कुंडाने वार गाव से कुछ ही दूरी स्थित सैय्यद नगर स्कूल के पास मतृक दीपक वाघ के मित्र शराब पी रहे थे इसी दौरान उन्होंने दीपक से शराब के साथ खाने के लिए नमकीन चकना लाने कहा गया तथा आरोपी अभय अमृत दिलीप सागर ने वाघ को देसी रिवॉल्विर दिखाते हुए मजाक करने लगा और कहा कि मेरे पास रिवॉल्विर है इस से फायर भी किया जा सकता है बात करते समय टिगर दब कर फायरिंग हो गई और गोली दीपक वाघ के दाहिने हाथ पर लगी ।
पुलिस ने मृतक के परिजन की शिकायत पर अभय दिलीप अमृत सागर , पंकज जीवन बगले , पंकज परशुराम जिसोजा ,गोटू दगडू सिंग पावरा आदि के खिलाफ ईपीसी की धारा 302 आर्म एक्ट 34 , (3 )(25 ) अनुसार हत्या का मामला दर्ज किया है । पुलिस ने मौके वारदात से कारतूस अन्य सामान बरामद किया है ।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे