धुलिया (तेज़ समाचार के लिए वाहिद ककर ):स्थानी यविधायक अनिल गोटे ने शनिवार को शहर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर साइटों पर जा कर हो रहे विकास कार्यों की जानकारी पत्रकारों को दी इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता विनोद भदाने तथा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर काम को जल्द से जल्द निपटाने के आदेश जारी किए ।
सीसीटीवी कैमरों से होंगी शहर की चौबीसों घंटे निगरानी
चालीसगाँव रोड़ पुलिस थाने की नवनिर्माण भूमि संबंधी जानकारी देते हुए विधायक गोटे ने बताया है कि म्हाडा की 6 एकर जमीन में से 10 हजार चौरस वर्ग फ़िट जमीन पर भव्य आधुनिक सुविधाओं से लैस होकर दों मंजिल चालीसगाँव रोड पुलिस स्टेशन का निर्माण किया जाएगा जिस मे सिटी एसपी कार्यालय भी निर्माण किया जाएगा इस भूमि को गृह विभाग ने 28 लाख रुपये में म्हाडा से खरीदी है । जिस पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पुलिस कर्मियों के निवास स्थान बनाने के लिए प्रावधान किया गया है । जिस में दो पर्याय रखे गए हैं एक तो पुलिस कर्मी उन मकानों को खरीद सकते हैं अथवा पुलिस विभाग से किराये पर भी ले सकते हैं । चालीसगाँव रोड़ पुलिस स्टेशन तथा निवासी सुविधाओं के लिए नागपुर विधानसभा सत्र में साढे चार करोड़ रुपये की निधि की मांग करेंगें इस प्रकार की जानकारी विधायक गोटे ने बताया है ।
पांझरा नदी पात्र में निर्माण होंगी तीन चौपाटी
इस मौक पर उनके आजाद नगर पुलिस निरीक्षक दत्ता पवार सुनील नेरकर दिलीप सालुंखे तेज गोटे दिलीप बोगदे आदि उपस्थित थे । विधायक गोटे ने आगे बताया है कि पांझरा नदी के दोनों किनारे नदी पात्र में साढे पाच साढे पाच किलो मीटर की सड़क मार्ग निर्माण कार्य किए जा रहे हैं जिस के कारण से पारोला रोड से शहर की अवरुद्ध यातायात की समस्या से छुटकारा प्राप्त होगा उसी प्रकार से डंपिंग ग्राउंड से पारोला रोड तथा नेशनल हाईवे से जोडने वाली एक सड़क मार्ग का निर्माण किया जा रहा है । विधायक गोटे ने बताया है कि पांझरा नदी के पात्र में तीन चौपाटी बनाई जा रही है तथा किसानों के कृषि उत्पादनों की बिक्री हेतु किसानों को स्थान उपलब्ध कराया जाएगा । नदी पर ब्रिज कम बाँध बनाया जाएगा जिससे नदी में 12 फिट पानी का संचय होंगा ।

विधायक अनिल गोटे के कोष से निर्माण धिन मछली बाजार पुलिस स्टेशन निर्माण कार्य का निरीक्षण कराया गया जिसमें उन्होंने बताया है कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होकर आजाद नगर पुलिस स्टेशन का निर्माण किया गया है जिस में महिला तथा पुरषो के लिए अलग अलग पुलिस हिरासत लॉकअप बनाया गया है और पुलिस निरीक्षक तथा सहायक पुलिस निरिक्षक के स्वतंत्र कक्षों की व्यवस्था की गई है । पुलिस निरीक्षक दत्ता पवार ने बताया है कि संपूर्ण शहर पर नजर रखने पुलिस स्टेशन की छत पर सीसीटीवी कैमरे लगाया जाएगा ताकि आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने में जिसके कारण से सहायता प्राप्त होंगी । इस दौरान विधायक अनिल गोटे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि महानगर निगम उनके कब्जे में दो वे तीन महीनों में शहर को चका चक कर देंगे सड़क पानी नालियों की समस्याओं से निजात मिलेगी इस प्रकार का वक्तव्य किया ।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे

