धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि):गोराने मोड़ से नेर कीऔर जाने वाली एक इंडिका सड़क दुर्घटना में दुर्घटना ग्रस्त हो गई1 । वाहन में सवार मामा भांजे घयाल हुए हैं । उपचार हेतु एम्बुलेंस से हिरे मेडिकल कॉलेज तथा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है ।
तेज़ समाचार को प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा मुंबई महा मार्ग स्थित गोराने मोड़ से इंडिका वाहन धुलिया तहसील क्षेत्र के नेर गांव जाने दोपहर चार बजे के बीच मार्गास्थ हुए इस दौरान अचानक से भांजी ने कार की सेंटरिंग को जोर से मोड़ दिया जिसके कारण से वाहन का संतुलन बिगड़ गया और कार ने डिवाइडर को तोड़ते हुए एक के बाद एक कलाबाजियां खाकर पलटी हो गई । सौभाग्य वाहन में सवार तीनों व्यक्तियों की जीवित हानी नही उन्हें मामूली चोटें आई है ।
एंबुलेंस द्वारा अरुण निळकंठ पाटील 35 मामा हर्षदा दीपक पाटील ३०बहन तथा निलिमा दीपक पाटील १० भाजी कोउपचार हेतु ज़िला अस्पताल तथा चिकित्सीय में भर्ती कराया गया है ।