धुलिया (तेज़ समाचार के लिए वाहिद ककर ):चालीसगाँव रोड स्थित ऑटोमोबाइल तथा गैरेज कॉम्पेलेक्स में रविवार की सुबह आगजनी की घटना उजागर होने सेइलाके की दुकानदारों में घबराहट का माहौलउत्पन्न हो गया था । मौके पर पहुँच कर नागरिकों ने अग्निशम दल को सूचना दी जिस मे मनपा धुलिया के दो दमकल तथा एक इरकॉन सोमो टोलटेक्स के दमकल कर्मियों ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया जिसके कारण से आसपास की आठ से दस दुकानें आग की आग की नजर होने से बच गई मौके पर चालीसगाँव रोड पुलिस ने पहुँचकर यातायात रोक कर दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में मदद की वही पर आसपास के नागरिकों ने राहत कार्य में सहायता प्रदान की लेकिन जब तक आग पर काबू किया जाता तब तक कुशन की दुकान का सामान जल कर ख़ाक हो गया था । आग की लपेटो ने बाजू की रॉयल कार ऐसी को भी अपनी चापेट मे ले लिया दोनो दुकानों का पूरा की पूरा सामान और फर्नीचर जल कर ख़ाक हो गया । महाराष्ट् कुशन दूकान मालिक ने बताया है कि उसकी दुकान में बिजली कनेक्शन नहीं होने के बाद आग कैसे लगी यह शोध का विषय है । चालीसगाँव रोड पुलिस स्टेशन में अग्नि तांडव का मामला दर्ज किया गया है । जिस मे हजारों का माल जल कर भस्म हो गया है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर से कुछ ही दूरी स्थित मुल्ला कॉम्पेलेक्स है जो दों मंजिला इमारत हैं ऊपर निचे ऑटोमोबाइल रिपेरिंग तथा दुकानें है जिस मे से महाराष्ट् सीट कुशन की बंद दुकान में आग लग गयी देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे